एक दिन की तूफानी तेजी के बाद शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 1000 अंक से अधिक टूटा
भारतीय शेयर बाजार में कल की ऐतिहासिक तेजी के बाद आज निवेशकों को झटका लगा है। कारोबार शुरू होते ही बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली, जिससे बेंचमार्क इंडेक्स धराशायी हो गए ।
बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में ही 1,000अंकों से अधिक गिर गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी -50 इंडेक्स 24,700 के महत्वपूर्ण स्तर से नीचे फिसल गया। सुबह 10:30 बजे तक, बीएसई सेंसेक्स 1,013 अंक यानि 1.23% की गिरावट के साथ 81,416 पर कारोबार कर रहा था। वही निफ्टी-50 इंडेक्स 259 अंक यानि 1.04% लुढ़ककर 24,665 पर आ गया। इस गिरावट के चलते बीएसई -लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप लगभग 2 लाख करोड़ रुपये घटकर 432.35 लाख करोड़ रुपये रह गया।
सेंसेक्स पैक में , इन्फोसिस इटरनल ,कोटक महिंद्रा बैंक,पावर ग्रिड और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई, जो 2% तक नीचे चले गए । इसके विपरीत, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस,टेक महिंद्रा और महिंद्रा और मारुति के शेयरों में बढ़त देखी गई ।
यह उल्लेखनीय है की सोमवार को बाजार ने शानदार प्रदर्शन किया था, जहां भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की खबरों के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 4% का उछाल आया था, लगभग चार वर्षों में सबसे बड़ी एक दिवसीय तेजी।
स्विगी के शेयरों में भारी गिरावट: लॉक-इन पीरियड खत्म होने का असर
फूड एग्रीगेटर कंपनी स्विगी के शेयरों में आज भारी बिकवाली का दबाव देखा जा रहा है। बीएसई पर इसके शेयर 6.4% तक गिरकर 300 रुपये के नीचे , 297 रुपये के 52-सप्ताह के निचले स्तर तक पहुँच गए । जेएफ फाइनेंशियल की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के 83% शेयर 12 मई को अपना लॉक-इन पीरियड समाप्त होने के बाद पहली बार ट्रेंडिंग के लिए उपलब्ध हो गए हैं। विश्लेषकों का मानना है कि इसी वजह से बड़ी संख्या में शेयरों कि बिक्री हो रही है,जिससे स्टॉक कि कीमत में तेज गिरावट आई है।