डबल डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट का आखिरी मौका! अगले हफ्ते 6 कंपनियों में होगी पैसों की बरसात

शेयर बाजार के निवेशकों के लिए  अगला हफ्ता मुनाफे वाला साबित हो सकता है। 23 जून से शुरू हो रहे सप्ताह में करीब 40 कंपनियों के कार्पोरेट एक्शन की एक्स-डेट है। इनमें से 10 कंपनियों को छोड़कर, बाकी सभी की एक्स डेट मंगलवार या उसके बाद पड़ रही है, जिसका मतलब है कि इन कंपनियों के कार्पोरेट एक्शन का फायदा उठाने का अब भी आखिरी मौका बाकी है। 

इन कंपनियों में से 4 ने डबल डिविडेंड़ का ऐलान किया है, जिनमें से 3 में अभी भी फायदा पाने का मौका है। वहीं 3 कंपनियां स्टॉक स्प्लीट करने जा रही हैं।

किन कंपनियों ने बांटे हैं डबल डिविडेंड? 

तीन कंपनियां ऐसी हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों के लिए फाइनल डिविडेंड़ के साथ स्पेशल डिविडेंड़ का ऐलान किया है:

  • सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd): इसकी एक्स-डिविडेंड़ डेट 27 जून है। कंपनी ने ₹3 का स्पेशल डिविडेंड़ और ₹13 का फाइनल डिविडेंड़ मिल रहा है। 
  • महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड (Maharashtra Scooters Ltd): इसकी एक्स-डिविडेंड डेट भी 27 जून है। कंपनी ₹30 का स्पेशल डिविडेंड और ₹30 का फाइनल डिविडेंड दे रही है, जो कुल ₹60 प्रति शेयर होता है।
  • आरपीजी लाइफ साइंसेज (RPG Life Sciences): यह कंपनी भी 27 जून की एक्स-डेट के साथ ₹20 का फाइनल डिविडेंड और ₹4 का स्पेशल डिविडेंड दे रही है।
किन कंपनियों ने किया है स्टॉक स्प्लिट?

अगले हफ्ते 3 कंपनियों के स्टॉक स्प्लिट की एक्स-डेट है, जिससे शेयरों की संख्या बढ़ेगी और छोटे निवेशकों के लिए ये अधिक सुलभ हो जाएंगे:

  • लड्डू गोपाल ऑनलाइन सर्विसेज: इसके स्प्लिट की एक्स-डेट 24 जून है। कंपनी ₹10 के फेस वैल्यू वाले स्टॉक को ₹2-₹2 वाले 5 शेयरों में स्प्लिट करेगी।
  • एलीटकोन इंटरनेशनल: इसके स्प्लिट की एक्स-डेट 25 जून है। कंपनी ₹10 के फेस वैल्यू वाले स्टॉक को ₹1-₹1 के फेस वैल्यू वाले स्टॉक में स्प्लिट करेगी।
  • पादम कॉटन यार्न्स : इसके स्प्लिट की एक्स-डेट 27 जून है। यह भी ₹10 के फेस वैल्यू वाले स्टॉक को ₹1-₹1 के फेस वैल्यू वाले स्टॉक में स्प्लिट करेगी।
निवेशकों के लिए अहम सलाह

याद रखें, निवेश का फैसला सिर्फ कार्पोरेट एक्शन के आधार पर नहीं लेना चाहिए। कंपनी की कारोबारी मजबूती और शेयर का मूल्यांकन निवेश के पीछे की मुख्य वजह होनी चाहिए। कार्पोरेट एक्शन की वजह से छोटी अवधि में स्टॉक में कुछ मूवमेंट दिख सकता है, हालांकि स्टॉक की असली ग्रोथ कंपनी के प्रदर्शन और उसके मूल्यांकन पर ही निर्भर करती है।