आज गिरते बजर में भी NTPC ग्रीन एनर्जी के शेयर ने कमाल कर दिया है। कंपनी का जनवरी- मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा लगभग तीन गुना बढ़कर ₹233.21 करोड़ हो गया, जिसके चलते गुरुवार (22 मई ) को शेयर बाजार खुलने के साथ ही इसमें 12% से ज्यादा कि तेजी देखने को मिली।
शानदार तिमाही नतीजे
NTPC ग्रीन एनर्जी ने बुधवार को अपनी मार्च तिमाही के नतीजे घोषित किए। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफ़िट जनवरी - मार्च 2025 में ₹233.21 करोड़ रहा, जो पिछले साल कि इसी तिमाही (जनवरी - मार्च 2024) में ₹80.95 करोड़ था। यानि मुनाफे में लगभग तीन गुना कि बढ़ोत्तरी। इसी तिमाही में कंपनी कि आय भी सालाना आधार पर ₹553.06 करोड़ से बढ़कर ₹751.50 करोड़ हो गई।
शेयर में जबरदस्त उछाल
इन दमदार नतीजों के बाद NTPC ग्रीन एनर्जी के शेयर दो ट्रेडिंग सेशन में 14% से ज्यादा चढ़ गए हैं। मंगलवार (20 मई ) को ₹103 पर बंद होने वाला शेयर गुरुवार को शुरुवाती कारोबार में ही BSE पर लगभग 12% चढ़कर ₹117.80 के इंट्रा -डे है पर पहुँच गया। इस तरह, दो दिनों में शेयर ने करीब 15% कि शानदार तेजी दर्ज की है।
IPO और शेयर का सफर
NTPC ग्रीन एनर्जी ने वित्त वर्ष 2024-25 में आपण IPO लांच किया था, जिसमें ₹10 के फेस वैल्यू वाले 92.63 करोड़ इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल था। IPO का प्राइस बैंड ₹108 तय किया गया था। कंपनी के शेयर पिछले साल नवंबर में NSE पर ₹111.5 प्रति शेयर पर लिस्ट हुये थे, जो IPO प्राइस बैंड से 3.24% प्रिमियर पर थे। लिस्टिंग के कुछ ही दिनों में यह शेयर ₹155.30 के ऑल टाइम हाई पर पहुँच गया था। हालांकि, इस साल मार्च में यह IPO प्राइस बैंड से नीचे फिसलकर ₹84.60 पर आ गया था। पिछले कुछ दिनों से स्टॉक में पॉज़िटिव मूवमेंट दिख रहा हाई और दो हफ्ते में शेयर 14.83% चढ़ गया है।