अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत से अमेरिका मे आयात पर 26% टैरिफ दर की घोषणा के गुरुवार को भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स मे भी गिरावट देखि गयी । इसका असर घरेलू बाज़ारों के साथ साथ एसियाई बाजार पर भी पड़ा है । बीएसई सेंसेक्स में 700 अंक से ज्यादा गिरावट के साथ 75,811 पर सुरू हुआ ,वहीं फार्म स्टॉक मे बढ़त सेंडेक्स में रिकवरी देखने को मिली । दोपहर 1 बजे सेंसेक्स 285.97 अंक नीचे 76,311.47 पर था । वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी करीब 200 अंक की गिरावट लेकर 23,150.30 पर ओपन हुआ। दोपहर 1:05 बजे निफ्टी शुरुआती गिरावट से कुछ उबरते हुए 67.95 अंक या 0.29% की गिरावट लेकर 23,264.40 पर था।
भारत पर ट्रम्प का 27%इम्पोर्ट टैरिफ की घोषणा
ट्रम्प ने गृवर को भारत के साथ साथ अन्य सभी देशों से होने वाले सभी आयात पर भी 'रेसिप्रोकल टैरिफ ' लगाने का ऐलान कर दिया । इस फैसले को "काइंड रेसिप्रोकल " करार दिया ।
ट्रम्प ने कहा की भारत की टैरिफ नीतियां “बहुत ही सख्त” हैं। इसलिए अमेरिका भारत से होने वाले सभी आयात पर 26 फीसदी शुल्क लगाएगा, जो कि भारत द्वारा अमेरिकी उत्पादों पर लगाए जाने वाले शुल्क का आधा है।व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में आयोजित एक कार्यक्रम में ट्रंप ने विभिन्न देशों पर 10 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत तक के आयात शुल्क लगाने की घोषणा की। इसमें चीन पर कुल 34% (पहले से लागू 20% समेत), यूरोपीय संघ पर 20%, जापान पर 24% और दक्षिण कोरिया पर भी 25% शुल्क लगा दिया गया है।
फार्मा निफ्टी में भी बढ़त
डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद फार्मास्युटिकल शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला। ऐसा इसलिए क्योंकि रेसिप्रोकल टैरिफ से फार्मास्युटिकल उत्पादों को बाहर रखा गया है। निफ्टी फार्मा में 4.9 प्रतिशत की तेजी आई और यह कारोबार के दौरान 21,996.6 के उच्च स्तर पर पहुंच गया।
आईटी स्टॉक भी नीचे
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत 180 देशों पर नए टैरिफ लगाने के फैसले का ऐलान कर दिया है। इसकी वजह से अमेरिकी बाजार पर बड़े पैमाने पर निर्भर घरेलू आईटी कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई है। बाजार खुलते ही एचसीएल टेल, इन्फोसिस, टीसीएस, टेक महिंद्रा के शेयर 2.5% तक की गिरावट आई है ।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की तारीफ लागू होने से 180 से ज्यादा देशों असर पड़ेगा।