शेयर बाजार में हल्की गिरावट: निफ्टी 24,716, सेंसेक्स 77 अंक नीचे बंद

सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में हल्की गिरावट दर्ज की गई , जिसका मुख्य कारण कमजोर वैश्विक संकेत और भू-राजनीतिक तनाव रहे। बीएसई का सेंसेक्स 77.26 अंक टूटकर बंद हुआ, हालांकि दिन के कारोबार में यह 796.75 अंक तक लुढ़क गया था। वहीं एनएसई का निफ्टी 34.10 अंक यानि 0.14 % की गिरावट के साथ 24,716.60 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी एक समय 224.55 अंक तक नीचे आ गया था। 

वैश्विक बाजार को लेकर नई चिंताओं, रूस-यूक्रेन युद्ध के प्रभावों, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार पूंजी निकासी ने बाजार की धारणा को प्रभावित किया।  

विश्लेषकों की राय और प्रभावित शेयर

लेमन मार्केट्स डेस्क के विश्लेषक सतीश चंद्र अलूरी ने बताया, जून महीने की शुरुआत अस्थिर रही और प्रमुख सूचकांक मामूली गिरावट के साथ बंद हुए, जो बताता है कि बाजार अभी भी दिशाहीन है। 

सेंसेक्स में शामिल कुछ प्रमुख कंपनियों जैसे टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टाइटन, HDFC बैंक,इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में गिरावट देखी गई।