मुम्बई : बुधवार को शेयर बाजार कि गैप डाउन ओपनिंग हुई, लेकिन शुरुवाती कारोबार में ही तेज रिकवरी देखने को मिली । निफ्टी ने देखते ही देखते 22,450 का स्तर छू लिया।इस दौरान सीमा पर "आपरेशन सिंदूर" किए जाने के बाद डिफेंस सेक्टर के स्टॉक्स में उल्लेखनीय तेजी दर्ज कि गई ।
मझगांव डाक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयरों में बाजार खुलते ही 4% तक का उछाल आया। अन्य डिफेंस कंपनियों के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली। हिंदुस्तान एयरोनटिक्स (एचएएल) 1.8%बढ़कर 4.589 रुपये पर पहुँच गया, कोचीन शिपयार्ड में 2% कि बढ़त दर्ज हुई और यह 1,511 रुपये पर कारोबार कर रहा था। भारत डायनेमिक्स में भी 1.7% कि तेजी आई । डेटा पैटर्न 1.3% चढ़ा, जबकि पारस डिफेंस 3% बढ़कर 1,393.80 रुपये पर पहुँच गया , हालांकि, शुरुवाती कारोबार के बाद इन स्टॉक्स में आयी कुछ बढ़त कम हुई।
यह तेजी भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाने के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू करने के बाद आई है। रक्षा मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि विशेष सटीक हथियारों का इस्तेमाल करते हुए बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट जैसे प्रमुख स्थानों पर नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस ऑपरेशन में सेना, नौसेना और वायु सेना के समन्वित प्रयास शामिल रहे। अधिकारियों के अनुसार ये ठिकाने भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों कि योजना बनाने और उन्हे निर्देशित करने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे । रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा,"भारतीय सशस्त्र बालों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ढांचे को नष्ट करते हुये"आपरेशन सिंदूर" शुरू किया है, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों कि योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया।
इस घटनाक्रम के बाद बाजार में वोलैटिलिटी भी बढ़ गई है। इंडिया विक्स में 4% कि बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है, जो बाजार में अनिश्चितता का संकेत डेता है। निवेशक अब आगे की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं की इस आपरेशन का बाजार पर और क्या प्रभाव पड़ता है।