2025 में गोल्ड से बंपर कमाई के बाद अब क्या? मोतीलाल ओसवाल बोले - 'बिना नए ट्रिगर के अब और तेजी नहीं'
साल 2025 अब तक सोने के निवेशकों के लिए बेहद शानदार रहा है। सोना अब तक लगभग 30% चढ़ चुका है, जिसने शेयर बाजार सहित कई अन्य एसेट क्लास को पीछे छोड़ दिया है। इस दौरान निफ्टी 50 इंडेक्स केवल 8% ही बढ़ पाया। सोने की इस शानदार तेजी के पीछे मुख्य वजहें थीं। पश्चिम एशिया में युद्ध जैसे हालात, ट्रंप की टैरिफ नीतियाँ और अमेरिकी डॉलर की कमजोरी। इन अनिश्चितताओं के चलते निवेशकों ने जोखिम से बचाने के लिए सुरक्षित ठिकाना माने जाने वाले सोने की ओर रुख किया। चांदी और प्लैटिनम की कीमतों में भी इसी दौरान बढ़ोतरी दर्ज की गई।
क्या अब ब्रेक पर आएगा सोना? मोतीलाल ओसवाल की राय
हालांकि, ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसावल का मानना है कि अब सोने की कीमतों में और अधिक बढ़त की संभावना कम है। ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा,"अब तक सोना 30% से ज्यादा बढ़ चुका है, और पिछले 25 सालों में ऐसा का भी नहीं हुआ कि Comex Gold ने एक साल में 32% से ज्यादा रिटर्न दिया हो।" रिपोर्ट के मुताबिक,"अब बाजार को किसी नए और बड़े ट्रिगर की जरूरत है। जब तक ऐसा कोई संकेत नहीं मिलता, तब तक कीमतें एक सीमित दायरे में रह सकती हैं, यानी कंसोलिडेशन फेज में।"
तनाव घटने से सोने की चमक हुई धीमी
हाल ही में इजराइल- ईरान तनाव में कमी और अमेरिका सहित कुछ देशों के बीच व्यापारिक समझौतों के चलते वैश्विक अनिश्चितता कम हुई है। इसकी वजह से निवेशकों ने सोने से थोड़ी दूरी बना ली है। पहले जब ट्रंप की टैरिफ नीति का असर था और युद्ध का डर बना हुआ था, तब गोल्ड में काफी तेजी आई थी। अब ये कारक कमजोर पड़ने से सोने की कीमतों पर दबाव दिख रहा है।
निवेशक क्या करें? अगला कदम क्या हो?
मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि फिलहाल तो सोने में बड़ी तेजी की संभावना कम है। हालांकि, अगर भविष्य में कोई बड़ा, लंबी अवधि का ट्रिगर सामने आता है, तो फिर से निवेश का शानदार मौका बन सकता है।
तकनीकी निवेशकों (Technical Investors) के लिए ब्रोकरेज ने विशेष सलाह दी है: "अगर सोने की कीमत ₹96,000 के नीचे टिकती है, तो लॉन्ग पोजीशन वालों को हेजिंग या एग्जिट करने पर विचार करना चाहिए।"
अभी क्या हैं गोल्ड के रेट?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना इस समय लगभग $3,350 प्रति औंस के भाव पर ट्रेड कर रहा है। भारत में, दिल्ली -NCR क्षेत्र में इसकी कीमत ₹98,550 प्रति 10 ग्राम के आसपास है।