PFC ने Q4 में दर्ज किया ₹8,358 करोड़ का शानदार मुनाफा, डिविडेंड का भी ऐलान

सरकारी कंपनी पावर फाइनेंस (PFC) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के लिए दमदार नतीजे जारी किए है। इस तिमाही मेन कंपनी का मुनाफा 11% बढ़कर ₹8,358 करोड़ पर पहुँच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में ₹7,556 करोड़ था।

संपत्ति प्रबंधन और NPA में सुधार

PFC के पास कुल मैनेज हो रही संपत्ती (Assets Under Management-AUM )₹5.43 लाख करोड़ हो गई है, जो सालाना आधार 12.8% और तिमाही आधार पर 7.8% की बढ़त है। यह कंपनी के बढ़ते कारोबार और मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाता है । इसके साथ ही कंपनी ने अपने फंसे हुये कर्ज को (NPA)को भी सफलतापूर्वक कम किया है। ग्रोस NPA रेशियों की पिछली तिमाही के 2.68% से घटकर 1.94% पर आ गया है। वहीं नेट NPA भी 0.71% से घटकर 0.39% रह गया है। जो PFC के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। 

ब्याज से कमाई में ज़बरदस्त उछाल

PFC की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII)यानि ब्याज से हुई शुद्ध कमाई में भी जबरदस्त उछाल देखा गया है। यह 41% बढ़कर ₹12,681 करोड़ हो गई, जबकि पिछले साल यह ₹8,987.7 करोड़ थी। यह कंपनी के बेहतर वित्तीय प्रबंधन और प्रभावी कर्ज वसूली को दर्शाता है। 

अन्य आय और ऑपरेटिंग प्रॉफिट में भी बढ़ोतरी

PFC की अन्य आय भी शानदार रही है, जो ₹1,222.2 करोड़ पर पहुंच गई। यह सालाना आधार पर 61.8% और तिमाही आधार पर 92.4% की बढ़त है। वहीं, कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी 39.8% बढ़कर ₹6,546 करोड़ हो गया, जो साल भर पहले से काफी अधिक है। हालांकि, इस तिमाही में PFC ने ₹444.7 करोड़ का प्रावधान किया है, जबकि पिछली तिमाही में यह केवल ₹74.5 करोड़ था।

निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान

PFC ने अपने शेयरधारकों के लिए वित्त वर्ष 2024-25 केलिए  ₹2.05 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। इसका रिकार्ड डेट 13 जून 2025 तय किया है । यह डिविडेंड कंपनी के सालाना आम बैठक में मंजूरी के बाद 30 दिनो के भीतर भीगतान कर दिया जाएगा ,इससे पहले कंपनी ने ₹13.75 प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड पहले ही चार हिस्सों में चुका दिया है

शेयर में आई तेज़ी

इन शानदार नतीजों के ऐलान के बाद बुधवार को कंपनी के शेयर में 3.31% की तेजी देखी गयी हैऔर यह ₹419.70 पर बंद हुआ। हालांकि साल 2025 की शुरुवात से अब तक इसमे करीब 7% की गिरावट देखी जा चुकी है, लेकिन ताजा नतीजे निवेशकों का भरोश बहाल करने में मददगार साबित हो सकते है।