आज होगा फैसला! नेस्ले इंडिया की बोर्ड मीटिंग में बोनस शेयर पर मुहर लगने की उम्मीद, शेयर पर रखें नज़र
एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज मल्टीनेशनल कंपनी नेस्ले इंडिया लिमिटेड (Nestle India) आज यानी गुरुवार 26 जून को अपनी बोर्ड मीटिंग में बोनस शेयर जारी करने का ऐलान कर सकती है। यह कंपनी के इतिहास में पहली बार होगा जब वह अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देगी, जिससे निवेशकों की निगाहें आज बैठक पर टिकी हैं।
स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड का इतिहास
नेस्ले इंडिया ने इससे पहले जनवरी 2024 में स्टॉक सप्लिट किया था। इसमें ₹10 के फेस वैल्यू वाले हर शेयर को 10 शेयरों में बदल गया था, जिसकी फेस वैल्यू ₹1 थी। इसका मतलब है की यदि किसी निवेशक के पास सप्लिट से पहले 20 शेयर थे, तो अब उनके पास 200 शेयर हैं, हालांकि कुल मूल्य वही रहता है।
स्टॉक स्प्लिट के बाद से नेस्ले इंडिया को बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स से बाहर कर दिया गया है। यह इंडेक्स समायोजन प्रक्रिया का हिस्सा था। विश्लेषकों का मानना है कि इस कदम से कंपनी के शेयरों में 20 करोड़ डॉलर से अधिक बिकवाली हुई। हालांकि इन सबके बावजूद नेस्ले इंडिया के शेयर बुधवार को 1.7% की तेजी के साथ ₹2,405 पे बंद हुए। पिछले एक महीने में शेयरों में खास उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया है, लेकिन साल 2025 में अब तक इनमें 11% की बढ़त दर्ज की गई है।
आज बोर्ड की मीटिंग में बोनस शेयर के ऐलान की संभावना से शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है। निवेशकों को कंपनी के आधिकारिक घोषणा पर नजर रखनी चाहिए।