आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनियों ने निवेशकों को दिया डबल धमाका , वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे तो शानदार रहे ही, साथ ही कंपनियों ने डिविडेंड का भी ऐलान कर दिया है। टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएल टेच और टेच महिंद्रा ने अपने शेयरधारकों को लाभांश देने की घोषणा की है। किस कंपनी ने कितना डिविडेंड दिया है और कब तक यह आपके खाते में आ सकता है।
TCS: सबसे पहले नतीजे पेश करने वाली टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने ₹30 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया है। अगर आपके पास TCS का शेयर है, तो 4 जून 2025 तक इसे होल्ड करने पर आपको 24 जून को यह लाभांश मिल जाएगा।
INFOSYS: बेंगलुरु की दिग्गज इंफोसिस ने तो इस बार रिकर्ड तोड़ दिया, कंपनी ने ₹22 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है, जो बोनस इश्यू के बाद अब तक का सबसे बडी डिविडेंड राशि है। इसकी रिकार्ड डेट 30 मई 2025 है और पेमेंट 30 जून को होगा ध्यान रहे , एक्स -डिविडेंड डेट 29 मई है ।
HCL Tech : HCL टेक्नोलाजी ने भी निवेशकों को खुश किया है । कंपनी ने ₹18 प्रति शेयर का चौथा अंतरिम डिविडेंड दिया है। इससे पहले भी कंपनी ₹42 का अन्तरिम डिविडेंड दे चुकी है, जिससे इस साल का कुल डिविडेंड ₹60 हो गया है। इसकी रिकार्ड डेट 28 अप्रैल थी और पेमेंट 6 मई को किया जाएगा।
Tech Mahindra : टेक महिंद्रा भी पीछे नहीं रही। कंपनी ने ₹30 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है,जिससे वित्त वर्ष 2024-25 में कुल डिविडेंड ₹45 प्रति शेयर हो गया है। अगर आपके पास tech- Mahindra के शेयर हैं, तो 4 जुलाई तक होल्ड करने पर आपको 15 अगस्त तक डिविडेंड मिल जाएगा । तो अगर अप इन आईटी दिग्गजों के शेयरधारक हैं, तो यह आपके लिए अच्छी खबर है। रिकार्ड डेट तक शेयर होल्ड करके अप डिविडेंड का लाभ उठा सकते हैं।