महिंद्रा के शेयरों में तूफानी तेजी! तिमाही नतीजों ने मचाया धमाल, ब्रोकरेज हाउस भी हुए तेज
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयरों में मंगलवार को भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला। कंपनी के शेयर इंस्ट्रा- डे ट्रेड में करीब 5% चढ़कर ₹3159 के स्तर पर पहुँच गए। यह तेजी कंपनी के शानदार तिमाही नतीजों के दम पर आई है, जिसने सोमवार को भी शेयरों में 4% की रैली दिखाई थी।
अब महिंद्रा के शेयर अपने रिकार्ड हाई ₹3276.30 के करीब मंडरा रहे हैं, जो उन्होने फरवरी 2025 में छुआ था। दिलचस्प बात है की यह शेयर पिच्छले महीने के निचले स्तर के करीब 34% तक रिकवर कर चुका है।
कंपनी के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए , कई बड़ी ब्रोकरेज फर्म्स महिंद्रा के शेयर पर और भी तेजी हो गयी है और उन्होने खरीदने की सलाह दी है। साथ ही अपने टार्गेट प्राइस भी बढ़ा दिये हैं :
नुवामा : ₹3700 का टारगेट प्राइस, यानी अभी से करीब 22% का मुनाफा!
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज :रेटिंग को ऐड से बढ़ाकर बाय किया, और टार्गेट प्राइस ₹3500 कर दिया जो करीब 16% का उछाल दिखा सकता है।
मोतीलाल ओसवाल : 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी और ₹3482 का टारगेट प्राइस दिया, जिससे लंबी अवधि में 15% तक का रिटर्न मिल सकता है।
ब्रोकरेज फर्म्स का मानना है कि महिंद्रा का मजबूत प्रदर्शन खासकर उसके यूटिलिटी व्हिकल (UV) और सेगमेंट में नए प्रॉडक्ट और ग्रामीण इलाकों में बढ़ती मांग के कारण जारी रहेगा। उन्होने कंपनी कि कमाई के अनुमान को भी बढ़ा दिया है।
महिंद्रा का शेयर प्रदर्शन:
पिछले एक महीने में महिंद्रा का शेयर करीब 18% चढ़ा है, जबकि पिछले एक साल में इसने करीब 37% का शानदार रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप भी ₹3,80,470 करोड़ के पर पहुँच चुका है।