धनलक्ष्मी बैंक Q1 अपडेट: कुल कारोबार में 15.8% की बढ़ोतरी, गोल्ड लोन में 28.1% का जबरदस्त उछाल!
धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड ने शनिवार को जून 2025 को समाप्त तिमाही के लिए अपना बिजनेस अपडेट जारी कर दिया है। बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि उसके कुल कारोबार में सालाना आधार पर 15.8% कि प्रभावशाली बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे यह अब 29,054 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। यह वृद्धि मुख्य रूप से एडवांसेस और डिपॉजिट्स में अच्छी ग्रोथ के कारण संभव हुई है।
गोल्ड लोन पोर्टफोलियो बना प्रमुख ग्रोथ ड्राइवर
बैंक ने बताया कि जून तिमाही में उसके ग्रॉस एडवांसेस सालाना आधार पर 17.3% बढ़कर 12,484 करोड़ रुपये हो गए, जो पिछले साल की समान तिमाही में 10.643 करोड़ रुपये थे। इस वृद्धि में गोल्ड लोन पोर्टफोलियो का सबसे बड़ा योगदान रहा, जिसमें 28.1% की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे यह 4,.39 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। गोल्ड लोन फिलहाल बैंक की प्रमुख ग्रोथ ड्राइवर बनी हुई है, जो ग्रामीण और रिटेल डिमांड में लगातार मजबूती को दर्शाता है।
शेयर का प्रदर्शन
शुक्रवार को एनएसई पर बैंक का शेयर 0.96% की गिरावट के साथ ₹30 पर बंद हुआ। पिछले एक साल में बैंक के हेयर में 13.39% की गिरावट देखने को मिली है।
डिस्क्लेमर: यहाँ स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज फर्म ने दी है। कोई भी निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य कर लें।