कॉनकॉर के निवेशकों के लिए खुशखबरी , नवरत्न रेलवे पीएसयू कंपनी कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (CONCOR) गुरुवार 22 मई 2025 को मार्च तिमाही (Q4) के नतीजों का ऐलान करेगी। इस अहम बैठक में कंपनी डिविडेंड और बोनस शेयर जारी करने पर भी विचार कर सकती है।

CONCOR की बोर्ड मीटिंग और अहम फैसले 

कॉनकॉर ने सोमवार को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि बोर्ड कि बैठक गुरुवार 22 मई 2025 को आयोजित कि जाएगी। इस बैठक में वित्तीय नतीजों के साथ-साथ बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा। यह प्रस्ताव शेयरधारकों कि मंजूरी के बाद ही पारित किया जाएगा। 

CONCOR का डिविडेंड और बोनस हिस्ट्री

डिविडेंड:बीएसई वेबसाइट के अनुसार CONCOR ने फरवरी 2025 में निवेशकों को प्रति शेयर ₹4.25 का अन्तरिम डिविडेंड दिया था। साल 2024 मे कंपनी ने चार बार डिविडेंड जारी किए: नवम्बर में ₹3.25, सितंबर में ₹2.50, अगस्त में ₹2 और फरवरी में ₹4। इससे पहले, कंपनी ने 2023 में ₹11 और 2022 में ₹10 का डिविडेंड दिया था।

बोनस शेयर :कॉनकॉर ने अब तक चार बोनस शेयर जारी किए हैं, सभी 1:1 के रेशियो में पहली बार अप्रैल 2008 में फिर सितम्बर 2013 फरवरी 2017 और फरवरी 2019 में बोनस शेयर जारी किए गए। 

CONCOR शेयर का प्रदर्शन

पिछले दो हफ्तों में कॉनकॉर के शेयर में 7.77% कि बढ़ोत्तरी हुई । हालांकि, पिछले एक महीने में यह लगभग सपाट रहा। तीन महीने में इसमें 6.81% कि तेजी आई है, जबकि छह महीने में यह 5% गिरा है। एक साल में 33.15% कि गिरावट दर्ज कि गई है, और यह अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर से 40% नीचे है। शेयर का 52-सप्ताह का हाई ₹1,193.95 और 52-सप्ताह लो ₹601.65 है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप ₹44,591 करोड़ है।