आज के कारोबार मे निवेश करने वाले उपभोक्ताओं का ध्यान माइक्रोइकोनामिक  डेटा, विदेशी निवेशको की गतिविधिओं ,सोने की कीमत और रुपये की विनियम दर प केन्द्रित रहेगा । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 2 अप्रैल से लागू किए जाने वाले टैरिफ से पहले बाजार में घबराहट का माहौल बना हुआ  है। बीएसई सेंसेक्स 500 अंकों से अधिक गिरकर 76,882.58 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 50 भी 150 अंकों से अधिक गिरकर 23,341.10 पर खुला। आज वैश्विक बाजार में उतार -चढ़ाव देखा जा रहा है ।  निवेशक टैरिफ से संबंधित विभिन्न खबरों पर अपनी अपनी  प्रतिक्रिया दे रहे हैं। निवेशक आज ऑस्ट्रेलिया, जापान, यूरोजोन, ब्रिटेन और अमेरिका के विनिर्माण पीएमआई रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा अमेरिका के फरवरी महीने के जोल्ट्स नौकरी छोड़ने के आंकड़े भी आज जारी किए जाएंगे । 

अमेरिका के राष्ट्रपति का ऐलान ,किसी देश की रियायत नहीं :

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप कहना है की 2 अप्रैल से बराबरी का शुल्क बिना अपवाद के सभी राष्ट्र पर लागू होगा । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ये घोषणा ऐसे समय में कि है  जब भारत में और अमेरिका में के प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए शुल्क रियायत बात कर रहे हैं । 

वित्तीय वर्ष 2025-2026 के पहले दिन शेयर बाजार सतर्क रुख अपना सकता है। खबरों के अनुसार, ट्रंप टैरिफ को लेकर "पूर्ण कार्रवाई" में हैं। उनका ध्यान कई क्षेत्रों पर रहेगा और किसी भी देश को किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जाएगी। इसका जबाब देने को चीन ,जापान और  दक्षिण कोरिया इसकी रणनीति बना रहे हैं । ये तीनों देश अमेरिका के टैरिफ प्लान का  जबाब देने की समूहिक योजना बना रहे हैं । 

सोमवार की भारी गिरावट के बाद मंगलवार सुबह एशियाई बाजारों में मजबूती देखी गई। वॉल स्ट्रीट में रात भर हुए सुधार का असर एशियाई बाजारों पर भी पड़ा। जापान का निक्केई सूचकांक 0.6 प्रतिशत, ऑस्ट्रेलिया का ASX200 सूचकांक 0.34 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.92 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ को लेकर बढ़ी चिंता के कारण सोमवार को जापान का बेंचमार्क सूचकांक 4 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का प्रमुख सूचकांक 3 प्रतिशत और ऑस्ट्रेलिया का मुख्य बाजार 1 प्रतिशत से अधिक गिर गया था। अमेरिका में सोमवार को शुरुवाती गिरवाट से उबरते हुये एस&पी 500 सूचकांक 0.55 %ऊपर बंद हुआ ।  

महत्वपूर्ण सूचना :- शेयर बाजार में निवेश जोखिम भरा है और निवेशकों को कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए।