प्राइवेट सेक्टर के येस बैंक की नई ब्याज दर 1 अप्रैल 2025 से लागू कर दी गयी है ,। येस बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज  में बदलाव किया है ,येस बैंक ने एफ़डी की ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटोती की है । जबकि ये कटौती सभी एफ़डी की ब्याज दरों के लिए नही की गयी है । यह केवल12 माह से 24 माह के अवधि के लिए की गयी है । इससे साफ जाहीर होता है की येस बैंक मे एफ़डी करने वाले उपभोक्ताओं को पहले से कम दर का ब्याज मिलेगा । अब येस बैंक सामनी नागरिकों को 7 दिनों से लेकर 10साल तक की अवधि की एफ़डी पर 3.25% से लेकर 7.75% तक का व्याज दे रही है । ये ब्याज दर 3 करोड़ रुपये से कम की एफ़डी के लिए है । पहले यह दरें 3.25% से 8% तक थीं. बैंक सबसे अधिक ब्याज 12 महीने से लेकर 24 महीने से कम तक की अवधि के लिए दे रहा है, जो 7.75 फीसदी है.

वहीं 36 महीने से लेकर 60 महीने से कम तक की एफडी कराने पर भी आपको 7.25% ब्याज मिलेगा। इसके अलावा 60 महीने की अवधि के लिए ब्याज दर भी यही है यानी 7.25 फीसदी. वहीं अगर आप 60 महीने एक दिन से लेकर 120 दिन तक की एफडी कराते हैं तो आपको सिर्फ 7 फीसदी ब्याज ही मिलेगा.वरिष्ठ नागरिकों के लिए, YES बैंक 3.75% से 8.25% तक ब्याज दर दे रहा है. पहले यह दर 3.75% से 8.50% तक थी. वरिष्ठ नागरिकों को सबसे ज्यादा ब्याज 12 महीने से लेकर 24 महीने से कम तक की अवधि पर दिया जा रहा है, जो 8.25 फीसदी है.

अगर उपभोक्ता यस बैंक की एफडी से 181 दिन के अंदर प्रीमेच्योर विदड्रॉअल करते हैं तो आपको 0.75 फीसदी सालाना की पेनाल्टी चुकानी होगी. वहीं 182 दिन या उससे अधिक की अवधि के प्रीमेच्योर विदड्रॉअल पर आपको 1 फीसदी सालाना की पेनाल्टी चुकानी होगी. यह दरें 3 नवंबर 2023 से ही लागू हैं.