कुछ ही दिनों में जून का महिना शुरू होने वाला है, और इस महीने में पूरे 12 दिन बैंक बंद रहेंगे, यह जानकारी नौकरीपेशा और उन सभी लोगों के लिए महातपूर्ण है जिनके कम बैंकों से जुड़े होते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, जून में छुट्टियों कि एक लंबी लिस्ट है।
कब-कब बंद रहेंगे बैंक
जून 2025 में प्रमुख बैंक छुट्टियों कि लिस्ट इस प्रकार है:
- 6 जून 2025: तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में ईद-उल-अधा (बकरीद) की छुट्टी रहेगी।
- 7 जून 2025: बकरीद (ईद-उज-जुहा) के मौके पर देश के कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे, जिनमें अगरतला, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना), इम्फाल, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर शामिल हैं।
- 11 जून: संत गुरु कबीर जयंती /सागा दावा के मौके पर गंगटोक और शिमला में बैंक बंद रहेंगे।
27 जून: रेमना नि के मौके पर आइज़ोल में बैंक बंद रहेंगे।
इन त्योहारों के अलावा, जून में 5 रविवार और दो शनिवार (14 और 28 जून) को भी बैंक बंद रहेंगे।
राज्यों के हिसाब से छुट्टियां अलग-अलग
यह ध्यान रखना जरूरी है कि सभी राज्यों में बैंकों कि छुट्टियों कि लिस्ट एक जैसी नहीं होती है। RBI कि आधिकारिक वेबसाइट पर राज्यों के हिसाब से त्योहारों और छुट्टियों का पूरा ब्योरा उपलब्ध होता है।
छुट्टियों में भी ऑनलाइन बैंकिंग से करें काम
हालांकि बैंक शाखाएँ बंद रहेंगी, ग्राहकों को परेशान होने कि जरूरत नहीं है। ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI और ATM जैसी डिजिटल सेवाएँ छुट्टियों के दिन भी सामान्य रूप से कम करती रहेंगी। आप घर बैठे ही अधिकांश बैंकिंग कर आसानी से निपटा सकते हैं।