इंटरनेशनल UPI पेमेंट हुआ मुमकिन! इस बैंक ने लॉन्च की विशेष सर्विस, जानें कैसे मिलेगा फ़ायदा

विदेश में रहकर भारत में पेमेंट करना अब और आसान हो गया है। IDFC फर्स्ट बैंक ने एक डिजिटल सुविधा शुरू कि है, जिससे एनआरआई (NRI) अपने इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से भी UPI पेमेंट कर सकेंगे। खास बात ये है कि इसके लिए भारतीय सिम कार्ड कि जरूरत नहीं हो गई और कोई ट्रांजेक्शन शुल्क भी नहीं लगेगा। 

 किन NRI को मिलेगा फ़ायदा?

यह सुविधा उन एनआरआई के लिए है जिनके पास NRE (नॉन-रेसिडेंट- एक्सटर्नल) या NRO (नॉन-रेसिडेंट-ऑर्डिनरी) अकाउंट हैं। वे इन खातों को अपने विदेशी नंबर से लिंक कर भारत में UPI से भुगतान कर सकेंगे। यह सेवा फिलहाल 12 देशों में उपलब्ध है, जिनमें स्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, हांगकांग, मलेशिया, ओमान, कतर, सऊदी अरब, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), यूनाइटेड किंगडम (UK) और अमेरिका (USA) शामिल हैं।

IDFC FIRST बैंक ऐप से ऐसे करें UPI पेमेंट:

  1. IDFC FIRST बैंक का मोबाइल ऐप लॉगिन करें।
  2. अपने NRE या NRO अकाउंट को ऐप से लिंक करें।
  3. एक UPI ID बनाएं और ट्रांजैक्शन शुरू करें।

आप QR कोड, मोबाइल नंबर या UPI ID के जरिए पैसे भेज और मंगा सकते हैं, साथ ही भारत में यूटिलिटी बिल भी चुका सकते हैं। सभी ट्रांजेक्शन तुरंत और बिना शुल्क के होंगे। 

अन्य बैंकों और ऐप्स पर भी सुविधा उपलब्ध:

यह सुविधा सिर्फ IDFC बैंक ही नहीं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, HDFC बैंक , आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे कई प्रमुख बैंक भी NRI के लिए UPI सुविधा प्रदान कर रहे हैं। BHIM, Phone Pe और Fed Mobile जैसे ऐप्स भी विदेशी नंबरों पर UPI पेमेंट कि सुविधा प्रदान करते हैं। 

मुख्य बात: सभी लेन-देन केवल भारतीय रुपये (INR) में होंगे और इन पर कोई विदेशी मुद्रा या अतिरिक्त शुल्क नहो लगेगा। 

NPCI ने उन यात्रियों के लिए "UPI ONE WORLD" पहल भी शुरू कि है जिनके पास NRE या NRO अकाउंट नहीं हैं। इसके तहत वे भारत में प्रीपेड UPI वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे भारत का डिजिटल पेमेंट सिस्टम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भी मजबूत हो रहा है।