देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने वित्त वर्ष 2025 कि चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिये हैं। मार्च तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ सालना आधार पर 9.9% घटकर ₹18,643 करोड़ रहा,जबकि पिछले साल यह ₹20,698 करोड़ था। बैंक ने इस गिरावट कि वजह प्रोविजनिंग में हुई बढ़ोत्तरी को बताया है।
हालांकि, अगर तिमाही -दर -तिमाही प्रदर्शन देखें,तो SBI ने शानदार उछाल दर्ज क्यी किया है। तीसरी तिमाही के ₹16,891 करोड़ के मुक़ाबले चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा 10.4% बढ़कर ₹18,643 करोड़ हो गया है।
पूरे साल में रिकॉर्डतोड़ मुनाफा:
SBI के लिए वित्त वर्ष 2025 बेहद सफल रहा है। बैंक ने इस दौरान ₹70,901 करोड़ का अब तक का सबसे अधिक वार्षिक शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो पिछले वर्ष के मुक़ाबले 16.08% कि महत्वपूर्ण बृद्धि दर्शाता है।
डिविडेंड का भी ऐलान:
SBI के बोर्ड ने शेयरधारकों को खुश करते हुए वित्त वर्ष 2025 के लिए ₹15.90 प्रति शेयर का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। यह पिछले वित्त वर्ष के ₹13.70 प्रति शेयर के डिविडेंड से अधिक है।
आय और मार्जिन क्या है :
मार्च तिमाही में SBI कि शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) सालाना आधार पर 2.69% बढ़कर ₹42,775 करोड़ रही। तिमाही-दर- तिमाही आधार पर इसमे 3.21% कि बृद्धि दर्ज कि गयी । हालांकि, घरेलू परिचालन से बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन (NII) 32 बेसिस पॉइंट 3.15% पर आ गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 3.47% था।
इन नतीजों से एक दिन पहले शुक्रवार को एसबीआई का शेयर बीएसई पर 1.51% कि तेजी के साथ ₹800.05 पर बंद हुआ था। कुल मिलाकर , SBI ने भले ही सालाना आधार पर चौथी तिमाही में मुनाफा कम दर्ज किया हो लेकिन पूरे साल का प्रदर्शन और तिमाही -दर-तिमाही बृद्धि उत्साहजनक है, साथ ही निवेशकों के लिए बेहतर डिविडेंड कि घोषणा कि गयी है।